ज्ञान भंडार

गुरु ग्रंथ के अपमान का गुस्सा जम्मू कश्मीर तक

sikh-group-protests-562338a734462_exlदस्तक टाइम्स/एजेंसी- जम्मू : श्री गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी मामले ने अब तूल पकड़ लिया है। इसका असर जम्मू कश्मीर में भी देखने को म‌िल रहा है। श्रीनगर और जम्मू में भी सिख समुदाय गुस्से में है। जम्मू के साथ-साथ घाटी में भी सिखों ने प्रदर्शन किया।

प्रदर्शनकारियों ने घटना के लिए केंद्र सरकार तथा भाजपा को जिम्मेदार ठहराया। श्रीनगर में प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए बल प्रयोग किया गया। कई प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने हिरासत में लिया।

जम्मू में अरदास के बाद सुबह दस बजे बड़ी तादाद में महिलाओं सहित सैकड़ों लोग गुरुद्वारा सिंह सभा, नानक नगर से प्रदर्शन करते हुए सतवारी चौक पहुंचे। यहां उन्होंने पंजाब की अकाली-भाजपा गठबंधन सरकार और केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।

इससे पहले, मोगा में गुरुद्वारा बीबी काहन कौर में सिख संगत की बैठक हुई। इसमें विश्व कबड्डी कप, पीटीसी चैनल और केबल के बायकाट, काली दीवाली मनाने और घरों पर काली झंडियां लगाने का फैसला लिया गया।

कोटकपूरा में मारे गए दो सिखों के मामले में पुलिस अधिकारियों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज करने की भी मांग की गई।

 

Related Articles

Back to top button