गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों को दिए निर्देश, मजदूरों का पलायन तत्काल रोका जाए
नई दिल्ली : लॉकडाउन के बाद देश में बस और ट्रेन की सेवाएं बंद कर दी गई। जिसके बाद हजारों मजदूर पैदल ही अपने-अपने घर को प्रस्थान करने लगे। जिससे भीड़ इकट्ठा होनी फिर से शुरू हो गई। वहीं इन मजदूरों को घर पहुंचाने के लिए दिल्ली और यूपी सरकार ने बस की भी व्यवस्था कर दी, जिससे राज्य सरकारें परेशान होने लगी। उन्हें डर लगने लगा कि अगर ऐसे ही लोग आते रहे तो कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ता ही चला जाएगा। इससे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा लागू किया गया लॉकडाउन भी फेल हो जाएगा। जिसके बाद गृहमंत्रालय ने सभी राज्यों को निर्देश दिए हैं कि मजदूरों का पलायन तत्काल रोका जाए। रहने खाने की व्यवस्था की जाए गृहमंत्रालय ने इस संबंध में सभी राज्यों के मुख्यमंत्री से बात की। जिसमें सभी राज्यों को निर्देश दिए गए कि मजदूरों के खाने रहने की व्यवस्था की जाए। साथ ही उनके पलायन को जल्द से जल्द रोका जाए। वरना लॉकडाउन तो प्रभावित होगा ही, साथ में देश में कोरोना वायरस का संक्रमण सभी तेजी से बढ़ सकता है।
मजदूरों के रोजगार जाने से हुई है परेशानी गृहमंत्रालय ने कहा है कि मजदूरों के रोजगार जाने से उन्हें खाने-पीने में परेशानी हो रही है। जिसके कारण वो अपने-अपने घर जाना चाहते हैं। साथ ही उनके पास अपना कोई घर नहीं है जिससे वो किराया भी नहीं चुका पा रहे हैं। इसलिए राज्यसरकार उनके रहने खाने की व्यवस्था करें। उनके कपड़े और दवाईयों का भी प्रबंध करें।