उत्तर प्रदेशराष्ट्रीयलखनऊ
गृहमंत्री राजनाथ सिंह 17 नवम्बर को लखनऊ में
लखनऊ। गृहमंत्री एवं लखनऊ के सांसद राजनाथ सिंह एक दिवसीय दौरे पर 17 नवम्बर को लखनऊ आ रहे हैं। श्री सिंह एक शादी समारोह में सम्मिलित होने के बाद रात को दिल्ली रवाना हो जायेगे। भारतीय जनता पार्टी लखनऊ महानगर के मीडिया प्रभारी अवधेश गुप्ता छोटू ने बताया कि गृहमंत्री 17 नवम्बर 2015 दिन मंगलवार को सायंकाल 4ः05 बजे (9 डब्ल्यू 366 जेट एयरवेश) से लखनऊ पहंुचेंगे। जहां पर कार्यकर्ताओं द्वारा उनका स्वागत किया जायेगा। गृहमंत्री 4ः35 बजे अपने आवास 4 कालीदास मार्ग पर पहुंचेगे और कार्यकर्ताओं से भेंट करेंगे। रात्रि 8ः30 बजे बाबू बनारसी दास बैडमिन्टन एकेडमी गोमती नगर में अनिल बजाज की पुत्री के विवाह समारोह में सम्मिलित होंगे तथा रात्रि 10ः10 बजे (6 ई 447 इण्डिगो फ्लाइट) से नई दिल्ली रवाना होंगे।