गे बेटे के बच्चे के लिए मां ने ही दिया अपनी पोती को जन्म

अमेरिका के नेब्रास्कन में रहने वाली एक महिला ने खुद ही अपने गे बेटे के बच्चे को जन्म दिया है. अपने बेटे के लिए सरोगेट मां का रोल निभाने वाली महिला सेसिल एलेज ने खुद ही अपनी पोती को जन्म दिया.
सेसिल का बेटा मैथ्यू एलेज अपने पति एलिअट डॉगर्टी के साथ रहता है. बेटा अपने लिए बच्चे की प्लानिंग कर रहे थे. तभी उनकी मां ने खुद सरोगेट मां बनने की इच्छा जाहिर की. सेसिल की उम्र 61 साल है. उन्होंने बताया कि जाहिर है कि पहली बार जब उन्होंने सरोगेट मां बनने का प्रस्ताव दिया तो सब हंस पड़े. कुछ दिनों तक लोग इसे मजाक समझते रहे.
लेकिन जब मैथ्यू ने फर्टिलिटी डॉक्टर को पूरी बात बताई तो उन्होंने कहा कि मां का सरोगेट मदर बनना एक कारगर विकल्प हो सकता है. इसके बाद सेसिल को इंटरव्यू और कई तरह के जांच के लिए बुलाया गया. सभी जांच सही पाए जाने पर डॉक्टर ने सरोगेट मां बनने के लिए मंजूरी दे दी. मैथ्यू ने जहां सरोगेसी के लिए स्पर्म दिया वहीं उनके पति एलिअट की बहन ने एग डोनेट किया.