स्पोर्ट्स
गेंद से छेड़छाड़ विवाद : संन्यास ले चुका यह खिलाड़ी देश की खातिर फिर थामेगा कंगारू टीम की बागडोर!
केप टाउन। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ केप टाउन में खेले जा रहे तीसरे क्रिकेट टेस्ट मैच में गेंद से छेड़छाड़ के आरोपों में फंसे आस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ और उपकप्तान डेविड वॉर्नर ने इस्तीफा दे दिया है। इस मामले में वीडियो वायरल होने के बाद से ही यह दोनो सबके निशाने पर थे। उधर खबर है कि मुश्किल की इस घंडी में ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्र्व कप्तान माइकल क्लार्क ने मदद की पेशकश कर डाली है। दरअसलम संन्यास ले चुके माइकल क्लार्क क्रिकेट और देश की खातिर दोबारा मैदान में लौटने का मन बना रहे हैं। उन्होंने अपनी वापसी को लेकर इनकार नहीं किया है।
36 साल के माइकल क्लार्क ने साल 2015 में क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। उन्होंने 115 टेस्ट में अपना जौहर दिखाया था। दरअसल कमेंटरी के दौरान जब उनसे पूछा गया कि क्या वह दोबारा ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी करना चाहेंगे तो उन्होंने कहा, ‘अगर मुझसे सही लोग इस संबंध में पूछें तो मैं अपने जवाब के बारे में सोचूंगा। इस बीच स्मिथ और वॉर्नर ने इस मामले में माफी भी मांगी थी पर उसे स्वीकार नहीं किया गया। इस मामले से नाराज ऑस्ट्रेलियाई सरकार ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) को निर्देश दिया था कि स्मिथ को वह तत्काल कप्तानी से हटा दे। उनका कहना था कि देश की जर्सी पहनने वालों से ऐसे व्यवहार की उम्मीद नहीं की जा सकती। ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री मेलकॉम टर्नबुल ने इस घटना को दुखद और ‘शर्मनाक’ करार दिया था। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के युवा क्रिकेटर कैमरन बैनक्रॉफ्ट गेंद के साथ छेड़छाड़ करते पाए गए थे। इसमें स्मिथ और वॉर्नर भी शामिल थे। इस घटना के बाद ऑस्ट्रेलियन स्पोर्ट्स कमिशन (एएसजी) के अध्यक्ष जॉन विली और एएससी के सदस्य और सीईओ केट पामर ने ऑस्ट्रेलियाई सरकार की ओर से इस घटना की कड़ी निंदा की। ऑस्ट्रेलियन स्पोर्ट्स कमिशन (एएससी) ने अपने एक बयान में कहा, ‘एएससी किसी भी खेल में बेइमानी को निंदनीय मानती है। एएससी ऑस्ट्रेलियाई खिलाडयि़ों और ऐथलीट्स से आशा करती है कि जब वे अपने देश का प्रतिनिधित्व करें, तो वे मैदान पर खेल भावना का प्रदर्शन करें।’
एएससी ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को यह निर्देश दे दिया था कि वह स्मिथ को कप्तानी से हटा दे। इसके अलावा एएससी ने टीम लीडरशिप और कोचिंग स्टाफ के खिलाफ भी कार्रवाई करने को कहा है, जो इस घटनाक्रम में शामिल रहे हैं। तीसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने यह माना था कि जब उनकी टीम मैच में पिछड़ती दिख रही थी, तो उनकी टीम ने गेंद से छेड़छाड़ की योजना बनाई थी। इस योजना में टीम के सीनियर खिलाड़ी शामिल थे। इस प्लान को अंजाम देने की जिम्मेदारी युवा क्रिकेटर कैमरन बैनक्रॉफ्ट को सौंपी गई थी। जब बैनक्रॉफ्ट टेप के जरिए बॉल के साथ छेड़छाड़ कर रहे थे, तब यह घटना टीवी कैमरा में कैद हो गई। इसके बाद कंगारू टीम फंस गई है। स्मिथ ने इसे गेम प्लान जरूर बताया लेकिन उन्होंने इस प्रकरण में किसी खिलाड़ी का नाम लेने से साफ मना कर दिया।
इस प्रकरण पर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कार्यकारी जेम्स सदरलैंड ने कहा कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया केप टाउन टेस्ट में गेंद से छेड़छाड़ विवाद की जांच करवाएगी। सुदरलैंड ने मेलबर्न में यह बयान दिया, ‘आज सुबह उठकर ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट प्रशंसकों को जो अपनी टीम से जुड़ी जो खबर मिल रही है, वह उनके लिए गर्व करने वाली नहीं है। सीए के लिए यह निराशाभरा दिन है।’ उन्होंने कहा, ‘कल मैदान पर ऑस्ट्रेलियाई टीम ने जो कुछ भी किया, वह न तो खेल के नियमों के लिहाज से सही था और न ही यह खेल भावना के लिहाज से सही था। इस घटना से क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया बेहद दुखी है और उससे भी ज्यादा उसके प्रशंसक हैं।