गेंदबाज ने अम्पायर से कहा ‘मां कसम आउट है’, हंस पड़े सभी लोग
नई दिल्ली : 2014 में विजय हजारे ट्रॉफी के दौरान तमिलनाडु और बंगाल के बीच मैच खेला जा रहा था। बंगाल के गेंदबाज लक्ष्मीरतन शुक्ला ओवर डाल रहे थे। तभी एक गेंद बल्लेबाज के बैट के करीब से होती हुई गुजरी। इसके बाद लक्ष्मी रत्न शुक्ला ने जोरदार अपील की और अंपायर को यह तक कह बैठे ‘मां कसम आउट है’। लक्ष्मीरतन शुक्ला को लगा कि बैट्समैन आउट है लेकिन अंपायर को सब कुछ साफ समझ आ रहा था। दरअसल गेंद ने बल्ले को जरा भी टच नहीं किया था। हालांकि अंतिम निर्णय अंपायर का ही मान्य होता है। अंपायर ने इसे नॉट आउट करार दिया क्योंकि गेंद बिना बल्ले को छूती हुई चली गई थी। लेकिन गेंदबाज की ऐसी हरकत से हंसी का महौल जरूर बन गया। मैच के बाद एक इंटरव्यू में शुक्ला ने माना भी कि वह उस दौरान बेहद दबाव में थे और वह इस तरह की बचकानी हरकत कर बैठे। मगर जो भी हो, जिसने भी ये मैच देखा शायद ही वो ये मजाकिया पल भूल सके।
https://www.youtube.com/watch?v=qt3ATj4_Xmc&feature=youtu.be