पहले सेमीफाइनल में बीजेएस स्पोर्टिंग को 11 रन से दी मात
लखनऊ। स्पीड क्रिकेट क्लब ने लखनऊ प्रीमियर लीग (एलपीएल) के पहले सत्र के तीसरे दिन खेले गए पहले सेमीफाइनल में बीजेएस स्पोर्टिंग को 11 रन से मात देते हुए फाइनल में प्रवेष कर लिया। इम्पावर उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में विकासनगर मिनी स्टेडियम में चल रही लीग में तीसरे दिन इससे पहले खेले गए क्वार्टर फाइनल मुकाबलों में बीजेएस स्पोर्टिंग ने तकरोही इलेवन को 21 रन से, स्पीड क्रिकेट क्लब ने इरम इलेवन को 22 रन से, सम्राट इलेवन ने रामा इलेवन को 33 रन से एवं विकास इंडियन ने चिनहट क्रिकेट क्लब को 32 रन से मात देते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई। नाकआउट आधार पर खेली जा रही लीग के तीसरे दिन मुख्य अतिथि प्रदेश सरकार की कैबिनेट मंत्री श्रीमती डा.रीता बहुगुणा जोशी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। उन्होंने खिलाड़ियों के हौसले की सराहना करते हुए कहा कि केंद्र सरकार व प्रदेष सरकार खेल व खिलाड़ियों को हर संभव सुविधाएं प्रदान करेगी। उन्होंने इस दौरान लड़कियों की भी लीग कराने की बात कही जिस पर इम्पावर उत्तर प्रदेश की अध्यक्ष डा.श्वेता सिंह ने उन्हें बताया कि लड़कियों की टीम तैयार करने की प्रक्रिया चल रही है तथा जल्द ही लड़कियों के भी क्रिकेट मैच कराएं जाएंगे।
लीग के पहले सेमीफाइनल में स्पीड क्रिकेट क्लब ने बीजेएस स्पोर्टिंग को धारदार गेंदबाजी की सहायता से 11 रन से मात दी। स्पीड क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवर में छह विकेट गंवाकर 74 रन बनाए। टीम से रोहित ने सर्वाधिक 38 रन बनाए। बीजेएस इलेवन से मैडी व सफल ने दो-दो विकेट चटकाए। जवाब में बीजेएस स्पोर्टिंग लक्ष्य का पीछा करते हुए निर्धारित ओवर में नौ विकेट गंवाकर 63 रन ही बना सका। आरिफ (36) के अलावा अन्य बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर सके। स्पीड क्लब से गुरू, युवराज व अभिषेक ने दो-दो विकेट झटकते हुए बीजेएस स्पोर्टिंग को झटका देते हुए अपनी टीम की जीत सुनिष्चित की। दूसरा सेमीफाइनल रविवार दस दिसम्बर को सुबह सम्राट इलेवन बनाम विकास इंडियन के मध्य सुबह आठ बजे से खेला जाएगा जिसकी विजेता दोपहर 12 बजे फाइनल में स्पीड क्लब से विजेता ट्राफी व प्राइजमनी अपने करने के लिए भिड़ेंगी। इम्पावर उत्तर प्रदेश की अध्यक्ष डा.श्वेता सिंह ने बताया कि लीग में दूसरा सेमीफाइनल व फाइनल मुकाबला रविवार 10 दिसम्बर को खेला जाएगा। लीग का समापन व पुरस्कार वितरण समारोह दोपहर दो बजे आयोजित होगा। समापन समारोह में मुख्य अतिथि लखनऊ की पहली महिला महापौर संयुक्ता भाटिया भी मौजूद रहेंगी।