मनोरंजन

‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ की एक्ट्रेस इंदिरा वर्मा हुई कोरोना वायरस से संक्रमित, शेयर किया इमोशनल पोस्ट

इस वक्त कोरोना को लेकर आम जन से लेकर स्टार्स तक हर कोई परेशान है। इसी बीच कई हॉलीवुड स्टार्स के कोरोना टेस्ट पॉजिटी पाए गए हैं। उन्हीं में से एक हैं एचबीओ की पॉपुलर सीरीज ‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ की एक्ट्रेस इंदिरा वर्मा। हॉलीवुड की ये एक्ट्रेस कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गईं हैं। इंदिरा वर्मा ने खुद इस बात की पुष्टि सोशल मीडिया पर की है कि वह कोरोना पॉजिटिव हैं।

बता दें कि इंदिरा वर्मा ने यह जानकारी तब दी जब दो दिन पहले ‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ के एक्टर क्रिस्टोफर हिव्जु ने भी कोविड-19 से संक्रमित होने की बात बताई थी। इंदिरा ने बुधवार को इंस्टाग्राम अकाउंट पर यह खबर साझा की। उन्होंने लिखा, ‘मैं बिस्तर पर हूं और मेरी तबीयत नासाज है। सुरक्षित और स्वस्थ रहे और अपने साथ के लोगों के प्रति दयालु रहे।’

 ‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ में एलारिया सैंड का किरदार निभाने वाली 46 साल की इंदिरा लंदन के वेस्ट एंड में ‘द सीगुलट’ नाटक में भी काम कर रही हैं। इन दिनों इंदिरा के नाटक पर कोरोना महामारी के चलते रोल लगा दी है। इंदिरा वर्मा ने कहा, ‘बहुत दुखद है कि हमारा और दुनियाभर में कई अन्य कार्यक्रम कोविड-19 के कारण काफी प्रभावित हुए हैं। हमें जल्द ही वापसी की उम्मीद है।’

आपको बात दें ​कि इंदिरा वर्मा से पहले ‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ स्टार क्रिस्टोफर हिव्जु कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। क्रिस्टोफर ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए बताया था कि नॉर्वे में उन्होंने खुद को फैमिली से अलग कर रखा है। क्रिस्टोफर ने लिखा था, ‘कोरोना वायरस का टेस्ट मेरा पॉजिटिव निकला। मेरी फैमिली और मैं घर पर सबसे अलग-थलग रह रहे हैं, इसमें जितना वक्त लगे तब तक। हमारा स्वास्थ ठीक है। मेरे केवल माइल्ड कोल्ड के लक्षण थे।’

Related Articles

Back to top button