नई दिल्ली: अंतरराष्ट्रीय बाजार में गैस के दामों में कमी आने से तेल विपणन कंपनियों ने गैर सब्सिडी वाले रसोई गैस के सिलेंडर में लगातार दूसरी बार कटौती करते हुए इसके दाम 23 रुपये 50 पैसे प्रति सिलेंडर कम कर दिए हैं। नयी दरें आज मध्य रात्रि से लागू हो जाएगी। तेल विपणन क्षेत्र की अग्रणी कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड ने दामों में कटौती करते हुए कहा कि दिल्ली में गैर सब्सिडी वाला 14.2 किलोग्राम का रसोई गैस सिलेंडर अब 585 रुपये का मिलेगा। पहले इसकी कीमत 608 रुपये 50 पैसे थी। कंपनी ने अंतरराष्ट्रीय बाजार की कीमतों के अनुसार माह के अंत में दामों की समीक्षा करती है और विश्व बाजार में कीमतों में आये उतार-चढ़ाव के अनुरुप संशोधन करती है। रसोई गैस उपभोक्ता को एक वित्त वर्ष के दौरान 14.2 किलोग्राम के 12 अथवा पाँच किलोग्राम के 34 सिलेंडर सब्सिडी दर पर मिलते हैं। इससे अधिक सिलेंडर के लिए उपभोक्ता को बाजार कीमत वाला दाम देना पड़ता है।