गैरहाजिर बीएमओ को कारण बताओ नोटिस, छह कर्मी सस्पेंड
सीएमओ डॉ. चमन भसीन ने सुबह करीब 11 बजे कोटरंका चिकित्सा ब्लाक के कंडी स्थित कम्यूनिटी हेल्थ सेंटर में औचक दौरा किया तो पाया कि छह स्वास्थ्य कर्मी बिना अनुमति के गैर हाजिर हैं। सीएमओ ने गैर हाजिर नर्स शमशाद बेगम, वंदना रैणा, शाहनाज अखतर, लैब टेकनीशियन फजल रहमान, एनओ अब्दुल कयूम और सफाई कर्मचारी मूनीर हुसैन को तत्काल सस्पेंड करने के निर्देश जारी कर दिए।
सीएमओ ने बताया कि बिना किसी आधिकारिक अनुमति के गैरहाजिर पाए गए सभी छह कर्मियों को सस्पेंड करने के साथ ही सीएमओ कार्यालय राजोरी अटैच कर दिया है। सीएमओ के उप जिला अस्पताल पहुंचने पर पाया कि बीएमओ कोटरंका भी गैर हाजिर हैं।
बीएमओ मोहम्मज एजाज बिना कोई लीव रखे और बिना अनुमति के ही जम्मू चले गए हैं। इस प्रकार से लापरवाही बरतने पर बीएमओ को कारण बताओ नोटिस जारी कर तीन दिन में जवाब तलब किया गया है। सीएमओ ने जिले के दूरदराज के क्षेत्रों में नियुक्त स्वास्थ्य कर्मियों को कड़े निर्देश देते हुए कहा कि वह जनता की सेवा करने और अपनी ड्यूटी अंजाम देने में कोई कोताही न बर्ते, वरना कड़ी कानूनी कार्रवाई के लिए तैयार रहें।