गैस मूल्य पर आज विचार कर सकती है मंत्रिमंडलीय समिति

नई दिल्ली। घरेलू प्राकृतिक गैस के मूल्य निर्धारण की नयी व्यवस्था पर पेट्रोलियम एवं बिजली मंत्रालयों के मतभेद के बीच आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति (सीसीईए) गैस मूल्य बढ़ाने पर आज विचार कर सकती है। सरकार ने घोषणा की है कि वह इस माह के अंत तक इस बारे में कोई फैसला कर सकती है। इससे पहले पिछली संप्रग सरकार ने गैस मूल्य बढाने के फार्मूले पर पिछले साल जून में रंगराजन समिति के सुक्षाए को मान चुकी थी और दिसंबर में उसकी पूष्टि कर दी थी। इसमें रिलायंस इंडस्ट्रीज की कृष्णा गोदावरी (केजी) बेसिन के डी6 गैस फील्ड की गैस के लिए नया दाम देने के बारे में कुछ शर्त लगायी गयी थी। सूत्रों ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में सीसीईएस की बैठक शाम को होनी है। इसमें घरेलू प्राकृतिक गैस की कीमत बढ़ाने के प्रस्ताव पर चर्चा संभव है। सूत्रों के अनुसार पेट्रोलियम मंत्रालय मूल्य लाभदायक रखने के पक्ष में है ताकि कंपनियां गैस की खोज और उत्पादन में पूंजी लगाने को आकर्षित हों। बिजली मंत्रालय का कहना है कि गैस मूल्य वर्तमान 4.2 डॉलर प्रति इकाई (एमएमबीटीयू) से 25 प्रतिशत ज्यादा नहीं बढाया जाना चाहिए, क्योंकि इससे बिजली की लागत बढेगी। एजेंसी