गुजरात एटीएस ने चर्चित गोधरा कांड के मुख्य आरोपी फारुक भाणा को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया. भाणा पर गोधरा में ट्रेन जलाने का आरोप है.
गोधरा कांड की साजिश रचने और ट्रेन जलाने का मुख्य आरोपी भाणा साल 2002 से ही फरार चल रहा था. बुधवार को एटीएस ने उसे गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की.
27 फरवरी 2002 को हुई थी घटना
बता दें कि 27 फरवरी 2002 को हुए गोधरा कांड के बाद गुजरात में दंगे भड़क गए थे. ट्रेन में आग लगाए जाने से करीब 59 लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई थी.
टोल प्लाजा से हुआ गिरफ्तार
सूत्रों के मुताबिक, फारुक को पंचमहल जिले के कलोल टोल प्लाजा से गिरफ्तार किया गया है. गोधरा इसी जिले के अंतर्गत आता है. आरोपी की गिरफ्तारी के संबंध में एटीएस तीन बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगी.