राष्ट्रीयलखनऊ

गोमतीनगर में दुकानों से लाखों का सामान चोरी

gomati choriलखनऊ। गोमतीनगर के विराटखंड में शनिवार की रात चोरों ने जमकर तांडव मचाया और एक मकान व चार दुकानों से लाखों का सामान चोरी करने के बाद फरार हो गए। इससे गुस्साए लोगों ने सड़क पर जाम लगाकर प्रदर्शन किया और रात को पुलिस द्वारा की जाने वाली गश्त को बढ़ाने की मांग की। बताया जा रहा है कि विराट खंड-चार निवासी दयानंद प्रसाद ने तहरीर देते हुए बताया कि विराट खंड स्थित उनकी कास्मेटिक के सामान और कई अन्य दुकानों से चोरों ने लाखों का सामान और रुपए उठा ले गए। हंगामा कर रहे लोगों ने पुलिस पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए कहा कि यहां पर पुलिस गश्त सिर्फ कागजों पर होती है, जबकि ये पॉश एरिया है। इसके ठीक बगल में जेटीआरआई और डीआईजी का निवास सरीखे कई प्रतिष्ठान हैं। इंस्पेक्टर गोमतीनगर ने बताया कि विराट खंड-चार में दयानंद प्रसाद की तरफ से तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया गया है और विरामखंड चौकी प्रभारी चंद्रभान सिंह को विवेचना सौंपी गई है। उन्होंने कहा कि चोर जल्द से जल्द पुलिस की गिरफ्त में होंगे। गोमतीनगर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मामले का जल्द से जल्द खुलासा किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button