उत्तर प्रदेशराजनीतिराज्य
गोरखपुर हादसे से दुखी वरुण गांधी, सुल्तानपुर हॉस्पिटल के लिए जारी किए 5 करोड़
गोरखपुर हादसे से दुखी सुल्तानपुर के सांसद वरुण गांधी ने वहां के जिला अस्पताल में अत्याधुनिक बाल रोग उपचार यूनिट बनाने के लिए 5 करोड़ रुपये जारी कर दिए हैं। वरुण ने ये जानकारी एक लेटर जारी करके दी।
उन्होंने लिखा कि मानवीय त्रासदी से मुझे गहरा सदमा लगा है। उन्होंने बच्चों की मौत पर दुख जताया और लिखा कि हमें कोशिश करनी चाहिए कि ऐसा दोबारा न हो। वरुण गांधी ने सांसद घरानों से भी 5 करोड़ रुपए देने की अपील की है। उन्होंने कहा कि इस अतिरिक्त मदद से ये विंग छह महीने में काम करने लगेगा।
वरुण ने बताया कि इस विंग में एक शोध केंद्र होगा जिसमें बच्चों के स्वास्थ्य और जलजनित व वायु संक्रमण से फैलने वाली बीमारियों पर काम किया जाएगा।
वरुण ने बताया कि इस विंग में एक शोध केंद्र होगा जिसमें बच्चों के स्वास्थ्य और जलजनित व वायु संक्रमण से फैलने वाली बीमारियों पर काम किया जाएगा।
कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी से की तरहफ से मिलने वाले रुपयों से इस विंग की लैब के लिए मशीने खरीदी जाएंगी।