अन्तर्राष्ट्रीयफीचर्ड

गोलाबारी के बाद युद्ध की तैयारी में हैं उत्तर कोरिया

northसियोल: दक्षिण कोरिया की ओर से हुई गोलाबारी के बाद उत्तर कोरिया के सर्वोच्च नेता और सेना के सुप्रीम कमांडर किम जोंग उन ने सीमा पर तैनात सैनिकों को युद्ध के लिए तैयार रहने के आदेश दे दिए हैं। उत्तर कोरिया से दागी गई मिसाइल के जवाब में कल दक्षिण कोरिया ने सीमावर्ती क्षेत्र में गोलाबारी की थी जिसके बाद दोनों देशों के बीच पहले से व्याप्त तनाव और अधिक बढ़ गया। उत्तर कोरिया ने दक्षिण कोरिया को शनिवार दोपहर तक उसके खिलाफ प्रचार बंद करने का अल्टीमेटम दिया है और ऐसा नहीं होने की स्थिति में सैन्य कार्रवाई का सामना करने की चेतावनी भी दी है। उधर दक्षिण कोरिया के रक्षा मंत्रालय के अनुसार उत्तर कोरिया ने पहले उसके लाऊडस्पीकरों को निशाना बनाकर मिसाइल दागी जिसका बाद में दक्षिण कोरियाई सेना ने माकूल जवाब दिया। उत्तर कोरिया की मिसाइल सियोल से 65 किलोमीटर उत्तर में इयोनचियोन शहर में एक सैन्य अड्डे के पास के पहाड़ी इलाके में गिरी जिसके मद्देनजर उस इलाके में रहने वाले लोगों को जगह खाली करने का आदेश दिया गया है। उत्तर और दक्षिण कोरिया के बीच बढ़े तनाव पर अमरीकी सेना ने कहा कि वह स्थिति का करीब से मुआयना कर रही है। दक्षिण कोरिया में अमरीकी सेना के 28,500 सैनिक तैनात हैं।

Related Articles

Back to top button