अजब-गजबअद्धयात्म

गोल्ड फिश होती है शांति का प्रतीक

यह बात तो सभी जानते है की घर में एक्वेरियम रखना बहुत शुभ होता है. वास्तुशास्त्र के अनुसार घर में मछलियों को रखने से शांती आती है. वास्तुशास्त्र में ऐसी ही कुछ चीजों के बारे में बताया गया है जिनका घर में होना बहुत शुभ होता है.गोल्ड फिश होती है शांति का प्रतीक

ये भी पढ़ें: दिनांक – 31 मई, 2017, दिन – बुधवार ,जानें आज का राशिफल

आइये जानते है इन चीजों के बारे में-

1-अगर आप अपने घर के एक्वेरियम रखते है तो उनमे कई सारी रंग-बिरंगी मछलियां रखे. घर में रंग बिरंगी मछलियां रखना बहुत शुभ होता हैं.पर अगर आप घर में मछलियां रख रहे है तो उनमे गोल्ड फिश को ज़रूर रखे.गोल्ड फिश रखने से घर में शांति आती है.

2-कुत्ते को काल भैरव का सेवक माना जाता है. घर में कुत्ता पालना बहुत अच्छा होता है. वास्तुशास्त्र के अनुसार घर में कुत्ता पालने से धन दौलत की भी प्राप्ति होती है.

3-वास्तुशास्त्र में बताया गया है की घर में मेढ़क रखने से घर का कोई सदस्य कभी बीमार नहीं पड़ता है. अगर घर में तोता रहता है तो घर में आने वाली परेशानियों को पहले भी भांप जाता है. 

4-वास्तुशास्त्र में बताया गया है की घर में खरगोश पालने से समृद्घि आती है.

Related Articles

Back to top button