टॉप न्यूज़स्पोर्ट्स

गौतम गंभीर को लेकर टेस्ट कप्तान विराट कोहली का ‘बड़ा’ बयान

gambhir_kohli_21475201476_bigटीम इंडिया के टेस्ट कप्तान विराट कोहली ने दो साल बाद टीम में वापसी कर रहे सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर को लेकर बड़ा बयान दिया है। कोहली ने उन्हें टीम में शामिल किए जाने का स्वागत करते हुए कहा है कि गंभीर एक शानदार बल्लेबाज हैं और उन्हें खुद को साबित करने की जरूरत नहीं।

विराट ने आज से शुरू होने वाले टेस्ट मैच से पहले गंभीर के नेट प्रैक्टिस पर नहीं उतरने के बारे में पूछे जाने पर कहा, ‘टीम में शामिल हर बल्लेबाज की अपनी अहम भूमिका है और उसी के हिसाब से वह अपना प्लान तैयार करता है।’ कप्तान ने कहा, ‘कई बार ऐसा भी होता है कि खिलाड़ी नेट प्रैक्टिस में ज्यादा समय बेकार नहीं करता है। वह मैदान में ही अपना बेस्ट देना चाहता है। किसी खिलाड़ी के नेट प्रैक्टिस नहीं करने का यह मतलब कतई नहीं है कि वह मैच में नहीं उतर रहा है। खिलाड़ियों का चयन मैच के पहले परिस्थिति के मुताबिक किया जाएगा।’

बाएं हाथ के बल्लेबाज गंभीर दो साल बाद टीम में वापसी कर रहे हैं। उन्हें चोटिल सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल की जगह टीम में शामिल किया गया है।

कोच अनिल कुंबले ने भी गंभीर के खेलने के बारे में कहा, ‘गंभीर को वापसी करते देखना अच्छा लग रहा है। उन्होंने घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया है। वह अंतिम 15 का हिस्सा बने हैं और सभी 15 खिलाड़ी चयन के लिए उपलब्ध हैं।’ टीम इंडिया चार टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट जीतकर 1-0 से आगे है।

 

Related Articles

Back to top button