पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर ने टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्त्री को आड़े हाथों लिया है। हाल ही में संन्यास लेने वाले दिल्ली के इस क्रिकेटर ने न्यूज 18 से बात करते हुए कई मुद्दों पर बेबाकी से अपनी राय रखी।
दरअसल, इंग्लैंड दौरे पर कोच रवि शास्त्री ने मौजूदा भारतीय टीम को पिछले 15-20 साल में विदेशी दौरे करने वाली सर्वश्रेष्ठ टीम बताया था, जिसपर प्रतिक्रिया देते हुए गौतम गंभीर ने कहा कि, ‘मेरी समझ में नही आता कि शास्त्री ने किया क्या है? उनके करियर में कौन सी बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली।’
गंभीर का कहना है, ‘जिन लोगो ने अपने करियर में कुछ खास मुकाम हासिल नहीं किया होता वही ऐसी बातें करते हैं। ऑस्ट्रेलिया में वर्ल्ड चैंपियनशिप जीतने के अलावा शास्त्री ने कुछ खास नहीं किया है। मुझे भरोसा है कि लोग शास्त्री की बातों को गंभीरता से नहीं लेंगे। मुझे लगता है उन्होंने ज्यादा क्रिकेट नहीं देखा है क्योंकि अगर ऐसा होता तो वह इस तरह का बयान नहीं देते।’
गौतम गंभीर यहीं नहीं रुके। उनका कहना था कि अगर कोई टीम विदेश में 4-1 से भी सीरीज जीत ले तब भी कोई ऐसी बात नहीं कहेगा कि यह विदेश दौरा करने वाली सर्वश्रेष्ठ टीम है।