अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय। अभिषेक, ऐश को अपने साथ हर इवेंट में ले जाना नहीं भूलते है। यहां तक कि उनके लिए प्यार से लेकर किसी चीज की भी कमी नहीं रखते हैं। ऐसे में ऐश को अभिषेक के पूरे घर का प्यार भी मिलता है। फिलहाल अभिषेक बच्चन हाल ही मे ंफिल्म मनमर्जियां में नजर आए थे और ऐश्वर्या आज भी फिल्मों में लीड रोल में नजर आती हैं।
बॉलीवुड के सिंघम यानी सुपरस्टार अजय देवगन स्वभाव से भले ही कितने गंभीर लगते हो लेकिन काजोल के मामले में उनका दिल बहुत ही लचीला है। इस जोड़ी की खास बात यह है कि अजय जितने सीरियस हैं काजोल उतनी ही चुलबुली हैं। बता दें कि अजय शूटिंग के दौरान भी काजोल का हाल-चाल लेना नहीं भूलते हैं।
लवबर्ड रितेश और जेनेलिया देशमुख की जोड़ी भी बॉलीवुड में बहुत मशहूर है। इस जोड़ी के पास दो बच्चे हैं। जेनेलिया फिल्मों में कम नजर आती हैं वहीं रितेश बॉलीवुड में कॉमेडी रोल करने में सबसे आगे रहते हैं। रितेश और जेनेलिया एक दूजे को कॉलेज से जानते हैं जहां से इनके प्यार की शुरुआत हुई।
इस कड़ी में बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार और खूबसूरत एक्ट्रेस ट्विकंल खन्ना की जोड़ी भी बॉलीवुड में बहुत मशहूर है। अक्षय ने हाल ही में करण जौहर के टॉक शो कॉफी विद करण में खुलासा किया था कि वह शूटिंग के दौैरान ट्विकंल खन्ना का कॉल अटेंड करना कभी नहीं भूलते हैं। इस बात से साफ जाहिर होता है कि अक्षय ट्विकंल की कितनी फिक्र करते हैं।
आखिर में बात करेंगे बर्थडे मैन शाहरुख खान और उनकी खूबसूरत पत्नी गौरी खान की। शाहरुख ने गौरी को पाने के लिए सिर से पांव तक का जोर लगा दिया था। इतना ही नहीं गौरी के लाख मना करने के बाद भी शाहरुख ने गौरी का पीछा करना नहीं छोड़ा था। आज शाहरुख खान ने प्यार की खातिर गौरी के कदमों में दुनिया की हर खुशी लाकर रख दी है।