उत्तर प्रदेश

ग्राम पंचायतों में जलभराव वाले स्थलों को समाप्त कराया जायेः चंचल तिवारी

लखनऊ। प्रदेश के अपर मुख्य सचिव पंचायतीराज चंचल कुमार तिवारी ने कहा है कि ग्राम पंचायतों में जल भराव वाले स्थलों को समाप्त कराया जाय तथा नालियों व नालों में जल बहाव को रोका नहीं जाये। ग्राम स्वास्थ्य एवं स्वच्छता समिति को सक्रिय करते हुए स्वच्छता की व्यवस्था सुनिश्चित किया जाये तथा समिति के माध्यम से फागिंग एवं लार्वीसाईडल का छिड़काव कराया जाये। हैण्डपम्प एवं कुओं के पास अनावश्यक जल एकत्रित नहीं होने दिया जाये तथा नियमित सफाई करायी जाये। समिति के माध्यम से डेंगू एवं अन्य वेक्टर जनित रोगों की रोकथाम एवं बचाव के उपायों का व्यापक प्रचार-प्रसार कराते हुए जनमानस को जागरूक किया जाये।

अपर मुख्य सचिव ने कहा है कि इस सम्बन्ध में सभी जनपदों के जिलाधिकारी एवं जिला पंचायत राज अधिकारियों को निर्देश दिये गये है कि ग्राम पंचायतों में ‘‘स्वच्छ ग्राम स्वच्छ प्रदेश अभियान’’ के माध्यम से विशेष सफाई अभियान चलाये जाये। उन्होंने कहा कि सफाई अभियान में गांव के अन्दर की सफाई, गांव के नालियों की सफाई एवं तालाबों की सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाये। वर्षा ऋतु के समय एवं वर्षा ऋतु के पश्चात प्रत्येक ग्राम पंचायत में विशेष सफाई अभियान चलाया जाये, सभी सफाई कर्मियों का ग्राम पंचायत वार रोस्टर बनाकर बन्द नालियों, गन्दी गलियों, हैण्डपम्पों के चारो ओर अन्य पेयजल स्रोतो के आस-पास एवं तालाब के इन्लेट की सफाई हेतु विशेष दायित्व निर्धारण किया जाये। श्री तिवारी ने कहा है कि सभी ग्राम पंचायत में अभियान के दौरान ग्राम्य स्वास्थ्य, स्वच्छता एवं पोषण समिति की विशेष बैठक का आयोजन कराकर विभिन्न मजरों में स्वच्छता की स्थिति पर चर्चा की जाये।

Related Articles

Back to top button