ग्लासगो: योगेश्वर व बबीता ने जीता सोना
ग्लासगो। दिल्ली राष्ट्रमंडल खेल में स्वर्ण पदक जीतने वाले पहलवान योगेश्वर दत्त ने ग्लासगो में भी स्वर्ण पदक जीत लिया है। उन्होंने 65 किलो फ़्रीस्टाइल वर्ग में कनाडा के अपने प्रतिद्वन्द्वी जेवोन बैलफ़ोर को 10-0 से हराया। योगेश्वर दत्त ने लंदन ओलंपिक में काँस्य पदक जीता था। टूर्नामेंट की शुरुआत से ही माना जा रहा था कि योगेश्वर स्वर्ण दत्त जीत लेंगे। उन्हें बैलफ़ोर को हराने में कोई परेशानी नहीं हुई। योगेश्वर ने दो मिनट के भीतर ही फ़ाइनल जीत लिया। इससे पहले पहलवान बबीता कुमारी ने राष्ट्रमंडल खेलों में भारतीय पहलवानों का स्वर्णिम प्रदर्शन जारी रखा। उन्होंने गुरुवार को भारत का पहला स्वर्ण पदक जीता। बबीता ने 55 किलो फ़्रीस्टाइल कुश्ती में कनाडा की ब्रिटनी लैवरडोर को 9-2 से हराया। बबीता ने दिल्ली में 2010 में हुए राष्ट्रमंडल खेलों में रजत पदक जीता था. उस समय वह 51 किलोग्राम वर्ग में थीं।