घटना स्थल पर देर से पहुंची पुलिस तो पब्लिक ने चौकी इंचार्ज को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा
यूपी के कानपुर देहात में एक्सिडेंट की सूचना पर देरी से पहुंची पुलिस पर पब्लिक का गुस्सा फूटा। यहां के रसूलाबाद थाने की चौकी असालतगंज के इंचार्ज संतोष सोनकर को ग्रामीणों ने दौड़ा-दौड़ा पीटा। सिपाहियों ने बल प्रयोग कर पब्लिक को शांत कराया।
रविवार तड़के रसूलाबाद-विसधन रोड पर बायपुरवा मोड़ के पास एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। इसमें एक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरा घायल हो गया। दुर्घटना को देख गांववालों की भीड़ लग गई। मौके पर देर से पहुंचे दरोगा संतोष सोनकर पर पब्लिक भड़क गई। इसके बाद ग्रामीमों ने उनसे हाथा-पाई कर दी। उन्हें दौड़ा-दौड़ा कर पीटा।
लोगों को शांत कराया गया
सीओ राम कृष्ण मिश्रा और एसडीओ सचिन कुमार मिश्रा भी पहुंचे और दोनों ने लोगों को शांत कराया। पुलिस का कहना है कि पब्लिक कार्रवाई की मांग कर रही थी जिसकी वजह से उग्र हो गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। गांववालों का कहना है कि जिले में अपराध तो थम नही रहे और पुलिस भी अब दुर्घटनास्थल पर देरी से पहुंच रही है।