दस्तक टाइम्स/एजेंसी- नई दिल्ली: गैजेट्स हर तरीके से लाइफ को आसान और हैप्पी बना रहे हैं। इनमें से ही कुछ गैजेट्स के बारे में बात करेंगे आज….
पेट्स के साथ खेलना हुआ और आसान
यह है पेटक्यूब। यह एक कैमेरा है जिसमें टू-वे ऑडियो और बिल्ट- इन लेज़र है। यह घर में लगे वाई-फाई के साथ टाईअप करके आईओएस और एंड्रॉइड एप के साथ काम करता है। इस गैजेट के जरिए आप कहीं पर भी हो तो भी अपने पेट्स के साथ खेल सकते हैं। उन पर नज़र भी रख सकते हैं। पेट्स के साथ खेलने के लिए इसमें प्ले शेड्यूल सेट कर सकते हैं।
यह सोनी सिम्फोनिक बेडसाइड लैम्प है। इसका डिज़ाइन वर्षों पुरानी लालटेन सेमिलता-जुलता है। इस लैम्प के साउंड और लाइट को स्मार्टफोन एप के साथ कंट्रोल किया जा सकता है। इसका डिज़ाइन काफी स्लीक है, इसलिए कमरे के किसी भी कोने में इस लैम्प को रख सकते हैं। यहां तक कि डिज़ाइन के कारण लैम्प में छिपी टेक्नोलॉजी के बारे में ज्यादा लोग पूछते ही नहीं हैं। इसमें एलईडी बल्ब स्पीकर भी है।
गमला जो खुद ही देगा पौधों को पानी
यह ब्लूटुथ फैसेलिटी सेलैस प्लांट पॉट है। इसका डिज़ाइन भी काफी प्लेन है, इसीलिए पहली बार इसे देखने पर यह खास आकर्षक न लगे, लेकिन इसमें लगने वाले पौधों की उम्र बहुत लंबी होती है, क्योंकि समय-समय पर यह मिट्टी को मॉनिटर करता है। उसमें फर्टिलाइज़र, सनलाइट और टेम्प्रेचर को चैक करता है। पौधे की जरूरत के अनुसार पौधों को पानी देता रहता है।
छोटे बच्चों की डाइट का ध्यान रखेगी स्मार्ट बॉटल
छोटे बच्चों की डाइट को लेकर अकसर अभिभावकों को परेशानी रहती है। इस टेंशन सेनिजात के लिए हाल ही में स्मार्ट बेबी बॉटल बनाई गई है। इससे पता चलेगा कि आपका बच्चा कितना दूध पी रहा है, लेकिन इतना ही काफी नहीं है। इसमें इनक्लाइनोमीटर और लाइट-अप एरो हैं जो बताएंगेकि बॉटल को सही तरीके से कैसे पकड़ना चाहिए, जिससे बच्चे को दूध पीने में मुश्किल न हो।