अद्धयात्म

घर के कोने में रख दें ये चीज़ें, बरसेगा इतना धन की संभाल नहीं पाएंगे आप

नया वर्ष शुरू हो चूका है, ऐसे में नए वर्ष का स्वागत भी बहुत ही धूम धाम व आतिशबाजियों के साथ हुआ। नए वर्ष के शुरू होते ही इस ख़ास मौके पर हर कोई एक नई ऊर्जा के साथ अपने लिए एक लक्ष्य निर्धारित करता है और हर व्यक्ति नए वर्ष के आरम्भ होते ही ये सोचने लगता है कि कैसे नए तरीके से अपने परिवार में ख़ुशी और उमंग लाया जाए। साथ ही साथ आपको यह भी बताते चलें की बहुत से लोग ऐसे भी होते हैं जो नए वर्ष के स्वागत में अपने घर में पूजन से लेकर मंदिर में प्राथना तक भी करते हैं। मगर यहाँ पर सबसे ज्यादा ध्यान देने वाली बता ये हैं की यदि इस दौरान साल के शुरू होते ही चाहिते हैं की आपके घर में भी धन तथा सुख समृद्धि आए तो आपको कुछ उपाय करने होंगे जो की बहुत ही ज्यादा लाभकारी है। तो चलिये जानते हैं किस तरह से आप नए वर्ष में पा सकते हैं असीमित धन।

घर के कोने में रख दें ये चीज़ें, बरसेगा इतना धन की संभाल नहीं पाएंगे आपजैसा की हम सभी चाहते है कि नए साल में हम सभी पर माता लक्ष्मी की कृपा बनी रहे, लेकिन हर बार ऐसा सम्भव ही  हो जाए यह जरूरी नही है, ऐसे में आज हम आपको एक ऐसा उपाय बताने जा रहे है, जिसे आप अपना कर अपनी सारी परेशानीयों का निवारण कर सकते है। इसके लिए आपको घर के इस ख़ास हिस्से में केवल एक चीज रखनी होगी जिसके बाद आपके अच्छे दिन शुरू हो जायेंगे।

यदि आप अपने काम से काफी पैसा कामना चाहते है, तो आपको एक अलंकारिक फव्वारा रखना चाहिए या फिर आप एक मछलीघर जिसमें 8 सुनहरी व एक काली मछ्लीयों हो को भी रख सकते है और समय समय पर उनको दाना भी दें। साथ ही आप इस बात का यह ध्यान जरूर रखे कि इसको आपको उत्तर या उत्तरपूर्व की ओर रखना है। यदि मछलीघर में कोई मछ्ली मर जाए तो उसको निकाल दें और कोई नई मछ्ली लाकर उसमें डाल दें। यदि आप ऐसा करते है, तो आपको कुछ ही दिनों में इसका परिणाम मिलना शुरू हो जाएगा और आपको लाभ मिलता नजर आएगा।

यदि आप ऐसा करते है, तो आपके दिन प्रतिदिन पड़ रही समस्या भी कम हो जाएगी। यदि आप हमेशा किसी न किसी वजह से परेशान भी रहते हैं तो आपको परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। इसके साथ ही आप एक अन्य उपाय भी कर सकते है। यदि आप अपनी सभी परेशानियों से छुटकारा पाना चाहते हैं तो आप एक तांबे के पात्र में जल भरकर उसमें थोडा सा लाल चंदन मिला दें और अब उस पात्र को सिरहाने रखकर रात को सो जाए और उसके बाद आप सुबह उस जल को तुलसी के पौधे में डाल दे ट इससे धीरे-धीरे आपकी हर परेशानी दूर हो जाएगी।

Related Articles

Back to top button