घर में मंदिर के लिए जान लें ये बातें
गणेश जी की मूर्तियां:
घर के मंदिर में गणेश जी की तीन मूर्तियां नहीं रखनी चाहिए।
एक से ज्यादा शंख:
घर के मंदिर में एक से ज्यादा शंख नही रखने चाहिए।
खंडित मूर्तियों की पूजा:
घर में कभी भी खंडित मूर्तियों की पूजा नहीं करनी चाहिए।
शिवलिंग अंगूठे से बड़ा:
ज्यादा बड़ी मूर्तियां नहीं हो। वहीं शिवलिंग अंगूठे से बड़ा न हो।
दीपक प्रतिमा के सामने:
जलता दीपक हमेशा भगवान की प्रतिमा के सामने रखना चाहिए।
पूजा स्थल पर दीपक:
पूजा स्थल पर दीपक कभी बीच में नही बुझना चाहिए।
ऐसे चढाएं फूल-पत्तियां:
भगवान को फूल, पत्तियां कभी बिना धोए न अर्पित करें।
गमले में तुलसी पौधा:
मंदिर के करीब तुलसी का पौधा गमले में होना चाहिए।
खूबसूरत सा मोर पंख:
पूजा घर में एक खूबसूरत सा मोर पंख रखना चाहिए।
बर्तन मंदिर में ही रखें:
पूजा में इस्तेमाल होने वाले बर्तन मंदिर में ही रखने चाहिए।
कूड़ा या बेकार सामान:
मंदिर की छत पर कूड़ा या बेकार सामान नहीं रखना चाहिए।
मंदिर के पास गंदगी:
मंदिर के पास गंदगी और जूते-चप्पल नही रखने चाहिए।