जीवनशैली

घर में होगी बरकत ही बरकत….घर की इन जगहों पर लगाएं घड़ी

watch11NEW DELHI: घर की कई चीजें हमारे जीवन में महत्व रखती है, इनमें से एक है घड़ी। घर हो या बाहर हम समय देखने के लिए घड़ी का इस्तेमाल करते हैं

 घड़ी जहां हमें समय की सही जानकारी देती है साथ ही वास्तु के अनुसार हमारे परिवार के सदस्यों पर सकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव पड़ता है। इस घड़ी का असर भी परिवार की सेहत और उनके जीवन पर पड़ती है। अगर आपने गलत जगह या फिर गलत दिशा में घड़ी लगाई है तो यह आपके परिवार और आपके जीवन पर बुरा असर डाल सकती है। इसलिए घड़ी घर या फिर ऑफिस में लगाते समय इन बातों का जरूर ध्यान रखें, तो हमेशा फायदे में रहेंगे आप।
पूर्व या उत्तर की दीवार पर लगाएं घड़ी
हमेशा घड़ी पूर्व या उत्तर की दीवार पर लगाए। कभी भी दक्षिण दिशा की दीवार पर घड़ी नहीं लगानी चाहिए। अगर घड़ी दक्षिण दिशा की दीवार पर लगे रहने पर आप काम शुरू करने से पहले और दिन में कई बार आप दक्षिण दिशा की तरफ देखेंगे, जिसकी वजह से दक्षिण दिशा की ओर से आने वाली नकारात्मक ऊर्जा आप मिलेगी, जो आप के लिए अच्छा नहीं रहेगा। 
सिरहाने ने रखें घड़ी 
कभी भी अपने सर के पास घड़ी नहीं रखनी चाहिए। रात को सोते समय सिरहाने से थोड़ी दूरी पर ही रखें, क्योंकि रात केसन्नाटे में घड़ी की टिक-टिक से नींद खराब होगी। साथ ही घड़ी से निकलने वाली इलेक्ट्रो-मैग्नेनिटक रेडिएशन मस्तिष्क व हृदय के आसपास एक नकारात्मक ऊर्जा क्षेत्र बना देते हैं। इसके आपके स्वास्थ्य पर प्रभाव पड़ता है।
बंद न हो घड़ी
हमेशा इस बात का ध्यान रखें कि घर में मौजूद सभी घडिय़ां सही ढंग से चलती रहें। कोई भी घड़ी बंद नहीं होनी चाहिए। बंद घड़ी को हानिकारक माना जाता है। बंद घड़ी नकारात्मक ऊर्जा को बढ़ाती है और पॉजीटिव एनर्जी का प्रभाव कम करती है। घर में बंद घड़ी नहीं रखनी चाहिए। यदि कोई घड़ी बंद है तो उसे तुरंत ही चालू करें अन्यथा उसे घर से हटा दें। फेंगशुई की मान्यता है बंद घड़ी से घर में धन की आवक भी प्रभावित होती है। 
संगीत वाली घड़ी
आजकल कुछ घडियां हर एक घंटे के बाद संगीत उत्पन्न करती हैं। ऐसी घडियों को घर के लॉबी में लगाएं। इससे सकारात्मक ऊर्जा में वृद्धि होती है।
दरवाजे के ऊपर न हो घड़ी
यह ध्यान रखें कि घड़ी कभी भी किसी दरवाजे के ऊपर न हो क्योंकि हर बार दरवाजे से अंदर बाहर आते-जाते समय आपका आभामंडल इससे दुष्प्रभावित होगा। जिसेक कारण आप तनावग्रस्त हो सकते हैं।
 

Related Articles

Back to top button