दमकल विभाग के हवलदार ने उसे काबू करने का प्रयास किया तो आरोपी ने उस पर बोतल से हमला कर दिया। पुलिस ने आरोपी प्रवीण सरीन को गिरफ्तार कर सरकारी काम में बाधा डालने और मारपीट का मामला दर्ज कराया है।
पुलिस के मुताबिक, प्रवीण सरीन परिवार के साथ गली नंबर-1, देव नगर, करोल बाग में पत्नी और अन्य परिजनों के साथ रहता है। शुक्रवार देर रात उसका घर में झगड़ा हो गया। प्रवीन ने सिलेंडर का पाइप निकाला और चिल्ला-चिल्ला कर खुद व घर का आग लगाने की धमकी देने लगा।
उसने परिजनों को पीटना भी शुरू कर दिया। जान बचाने के लिए सभी घर के ऊपर भागे। इधर, आरोपी ने घर की कुंडी लगाई और आग लगाने की कोशिश करने लगा। पड़ोसियों की सूचना पर दमकल विभाग के हवलदार सुनील स्टाफ के साथ पहुंचे।
उन्होंने हालात समझकर घर की कुंडी तोड़कर आरोपी को काबू करने का प्रयास किया। सिरफिरे प्रवीण ने एक बोतल उठाकर सुनील के सिर पर दे मारी। बाकी स्टाफ की मदद से उसे काबू कर पुलिस के हवाले कर दिया गया। सुनील को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई।