घिनौनी करतूत : पैरों में जंजीर डालकर यातनाएं देता था मौलवी
मुज़फ्फरनगरः बच्चों की शिक्षा के लिए हम घर से ज्यादा स्कूल पर अत्यधिक यकीन करते है, लेकिन अगर वहांही मासूम बच्चों को शिक्षा के नाम पर दर्दनाक यातनाएं दी जाएगी तो लोगों का शिक्षा देने वाली संस्थाओं से भरोसा उठ जाएगा। ऐसा ही एक ताजा मामला मुज़फ्फरनगर का है। जहां पर मौलवी ने एक बच्चे को जानवरों की तरह पढ़ाने के लिए बेड़ियो में जकड कर रखा था। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार मामला क्षेत्र के गांव हैबतपुर के मदरसे का है। जहां निरधन का 10 वर्षीय बालक शिक्षा ग्रहण करता है। दरअसल यह बालक पढ़ाई में कम रुचि लेता है और बालक के परिजन जब उसे पढ़ाई के लिए मदरसे में भेजते है तो बालक रास्ते में से ही इधर उधर जाकर खेलने लगता है।
पीड़ित छात्र ने बताया की मौलवी साहब दिन रात बेड़ियों में बांध कर रखते थे। वहीं आरोपी मौलवी की मानें तो छात्र की मां ने ही छात्र को बेड़ियों में जकड कर रखा हुआ था। छात्र की मां ही उसको 3 दिन पहले यहां छोड़ कर गई थी। इस मामले का खुलासा तब हुआ जब बेड़ियो में जकड़ा बच्चा मदरसे से भाग कर सड़क पर आ गया। क्षेत्र के एक जिला पंचायत सदस्य को क्षेत्रवासियों ने इस मामले की सूचना दी। जिसके बाद जिला पंचायत के सदस्य बेड़ियो में जकड़े बालक को थाने लेकर आए। वहीं पुलिस का कहना है कि बच्चे को जानवरों की तरह बांध कर रखा हुआ था। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।