फीचर्डराजनीतिराष्ट्रीय

चांडी पर हमला मामले में 21 हिरासत में लिए गए

chdiतिरुवनंतपुरम (एजेंसी)। केरल के मुख्यमंत्री ओमन चांडी के काफिले पर हमला करने के संबंध में 21 लोगों को हिरासत में लिया गया है और हजारों वामपंथी समर्थकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। यह जानकारी पुलिस के सूत्रों ने सोमवार को दी। चांडी की कार पर संदिग्ध माक्र्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के कार्यकर्ताओं ने रविवार शाम पथराव कर दिया था जिससे उनके सिर और छाती में चोटें आई हैं। घटना उस वक्त हुई जब चांडी केरल पुलिस की वार्षिक एथलेटिक्स प्रतियोगिता कार्यक्रम के लिए कन्नूर जा रहे थे। चांडी को पिछली रात कोझिकोड से हवाईमार्ग के जरिए राजधानी तिरुवनंतपुरम लाया गया और मध्यरात्रि के बाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया। उन्होंने हवाईअड्डे पर संवाददाताओं से कहा, ‘राजनीतिक पार्टियों का यह कदम लोकतंत्र के सुचारू संचालन के लिए सही नहीं है।’’ कांग्रेस के छात्र संगठन नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन आफ इंडिया (एनएसयूआई) ने राज्यस्तरीय प्रदर्शन का आह्वान किया है और अधिकांश शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे। इस हमले के संबंध में माकपा के दो विधायक सी.कृष्णन और के.के.नारायण और तीन अन्य पूर्व विधायक पी.के.श्रीमती  पी.जयनारायण और एम.वी.जयराजन के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है। चिकित्सकों ने सोमवार सुबह बताया कि चांडी की हालत स्थिर है। चांडी द्वारा हड़ताल न बुलाए जाने की अपील के बावजूद राज्य के कई हिस्सों से बंद की खबरें आ रही हैं। माकपा के शीर्ष नेतृत्व ने हमले में किसी भी तरह की भूमिका से इंकार किया है। माकपा के पोलित ब्यूरो सदस्य एस.रामचरण पिल्लई ने कहा  ‘‘हमारी इस हमले में कोई भूमिका नहीं है क्योंकि यह हमारी नीति नहीं है। समय की मांग यह है कि सरकार को इसकी पूरी जांच करानी चाहिए और घटना की वास्तविकता सामने लानी चाहिए।’’ इधर माकपा के गढ़ कन्नूर में कांग्रेस के साथ झड़प की आशंका के मद्देनजर पुलिस बलों की संख्या बढ़ा दी गई है।

Related Articles

Back to top button