चांद पर दस्तक देने की तैयारी…और शोभन सरकार का सपना
लखनऊ/उन्नाव (दस्तक ब्यूरो) भारत एक ओर अपना अगला कदम चांद पर बढ़ाने की तैयारी कर रहा है, वहीं इसी देश में एक साधू के सपने पर खजाने की आस में राज्य और केंद्र सरकार की सक्रियता पर सवाल भी उठ रहे हैं। सपने की बात अगर सच न हुई तो जाने किस-किस के सपने टूटेंगे। उन्नाव के बीघापुर तहसील में बक्सर स्थित सिदध पीठ चंद्रिका देवी की छत्रछाया में डौंडिया खेड़ा में संत शोभन सरकार के सपने के आधार पर पुरातत्व विभाग और भूगर्भ विभाग की टीमें सक्रिय हो गईं हैं। 18 अक्तूबर से खोदाई होनी है। एक साधू का सपना अब क्षेत्र के लोगों के लिए नए-नए सपने संजो रहा है। यहां के लोगों को भरोसा है कि अगर एक हजार टन सोना मिल गया तो विकास की दौड़ में पीछे रह गया यह क्षेत्र भी अपनी पहचान बना सकेगा। डौंडिया खेड़ा क्षेत्र से जुड़े संग्रामपुर के प्रधान अजय पाल सिंह का कहना है कि गांव के लोग खजाने की खोदाई कोलेकर खासे उत्साहित हैं। उन्होंने बताया कि क्षेत्र के लोगों की मांग के आधार पर संत शोभन सरकार को एक सूची भी दे दी गई है, जिसमें क्षेत्र में औद्योगिक विकास, रेलवे स्टेशन, मेडिकल कॉलेज, लड़कियों के लिए डिग्री कॉलेज, खेती के लिए उत्तम साधन और गांव के हर घर से एक व्यक्ति को रोजगार दिलाने की मांग की गई है। गांव वालों के बीच पल रहे विकास के इस सपने को देखकर दिल से यही दुआ उठती है कि काश शोभन सरकार का सपना सच हो जाए। हालांकि खजाने की सच्चाई तो अभी भी सस्पेंस बना हुआ है। डौंडिया खेड़ा पर अब केवल उन्नाव ही नहीं पूरे यूपी के साथ-साथ देश की भी नजर है। उधर, शोभन सरकार के शिष्य ओमजी ने तो यहां तक दावा किया कि खोदाई का सीधा प्रसारण चैनलों पर किए जाने की व्यवस्था की जाएगी।