नई दिल्ली: यूपी चीफ की पोस्ट से हटाए जाने के दो घंटे बाद ही मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शिवपाल यादव से राजस्व, सिंचाई और पीडब्ल्यूडी जैसे बड़े विभाग छीन लिए। इससे नाराज शिवपाल ने इस्तीफे की धमकी दे दी। सूत्रों के मुताबिक पद से हटाए गए गए मुख्य सचिव सिंघल इस पूरे खेल के विलेन हैं।
– वे लगातार मुलायम को गायत्री प्रजापति और राजकिशोर के हटाए जाने की सूचना देते रहे।
– लेकिन अमेठी से विधायक गायत्री प्रजापति मुलायम को मनाते रहे लेकिन सिंघल उन्हें गुमराह करते रहे।
– इससे शिवपाल नाराज हो गए क्योंकि मुख्य सचिव उनके करीबी थे।
– मुलायम चाहते थे अखिलेश दोनों मंत्री को बहाल करें, लेकिन अखिलेश ने साफ मना कर दिया।
– इन सबके बीच शिवपाल को तसल्ली देने के लिए मुलायम ने अखिलेश को अध्यक्ष पद से हटा दिया।
– अखिलेश को लगा इस पूरी घटना के पीछे शिवपाल और रामगोपाल का हाथ है। जिसके बाद अखिलेश ने शिवपाल से अहम मंत्रालय छीन लिए।
– अब शिवपाल मंत्री पद से इस्तीफा दें सकते हैं और पार्टी अध्यक्ष के तौर पर ही काम करेंगे