ऑटोमोबाइल

चार लाख रुपये से सस्ती इन दो कारों में किसे खरीदना होगा फायदेमंद ? जानिए

आज हम आपको दो ऐसी कारों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनकी शुरुआती कीमत पांच लाख रुपये से भी कम है। हम बात कर रहे हैं Renault Kwid और Maruti Suzuki S-Presso की। Kwid जहां रेनो इंडिया की सबसे ज्यादा बिकने वाली हैचबैक है। वहीं, S-Presso मारुति सुजुकी की सबसे नई मिनी एसयूवी। आज हम आपको इन कारों के इंजन, परफॉर्मेंस, ट्रांसमिशन, सस्पेंशन, डायमेंशन और ब्रेकिंग के बारे में बताने जा रहे हैं। इसके अलावा आपको इन दोनों ही कारों की कीमतों के बारे में भी बताएंगे। इस खबर के बाद आप खुद तय कर सकेंगे कि आपके बजट में कौन सी कार रहेगी सबसे बेस्ट? डालते हैं एक नजर,

कितने लोग बैठ सकते हैं?
Renault Kwid और Maruti Suzuki S-Presso में एक साथ पांच लोग बैठ सकते हैं।

फ्यूल टैंक
Maruti Suzuki S-Presso में 27 लीटर का पेट्रोल टैंक दिया है।
Renault Kwid में 28 लीटर का फ्यूल टैंक दिया है।

इंजन
Maruti Suzuki S-Presso में BS-6 कंप्लाइंट वाला 998 सीसी, K10B पेट्रोल इंजन दिया गया है।

Renault Kwid भारतीय बाजार में 0.8-लीटर और 1.0-लीटर इंजन में उपलब्ध है।
परफॉर्मेंस

Maruti Suzuki S-Presso का इंजन 5500 आरपीएम पर 68 PS की पावर और 3500 आरपीएम पर 90 Nm का टॉर्क पैदा करता है।

Renault Kwid का 0.8-लीटर इंजन 5678 आरपीएम पर 54 PS की पावर और 4386 आरपीएम पर 72 Nm का टॉर्क पैदा करता है। वहीं, इसका 1-लीटर इंजन 5500 आरपीएम पर 68 PS की पावर और 4250 आरपीएम पर 91 Nm का टॉर्क पैदा करता है।

ट्रांसमिशन
Maruti Suzuki S-Presso का इंजन 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस है।
Renault Kwid में 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का भी विकल्प मिलता है।

डायमेंशन
Maruti Suzuki S-Presso की लंबाई 3565 मिलीमीटर, चौड़ाई 1520 मिलीमीटर, ऊंचाई 1549 मिलीमीटर है। इसका व्हीलबेस 2380 मिलीमीटर और ग्राउंड क्लियरेंस 184 मिलीमीटर है।

Renault Kwid की लंबाई 3731 मिलीमीटर, चौड़ाई 1579 मिलीमीटर, ऊंचाई 1474/1490 मिलीमीटर है। इसका व्हीलबेस 2422 मिलीमीटर है। वहीं, इसका ग्राउंड क्लियरेंस 184 मिलीमीटर है।

ब्रेकिंग
Maruti Suzuki S-Presso के फ्रंट में वेंटिलेटेड डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक दिया है।
Renault Kwid के फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक दिया है।

सस्पेंशन
Maruti Suzuki S-Presso के फ्रंट में क्वाइल स्प्रिंग के साथ MacPherson strutदिया है। वहीं, इसके रियर में Torsion Beam के साथ क्वाइल स्प्रिंग दिया है।

Renault Kwid के फ्रंट में लोवर ट्रांसवर्स लिंक के साथ MacPherson strut दिया है। वहीं, इसके रियर में क्वाइल स्प्रिंग के साथ ट्विस्ट बीम सस्पेंशन दिया है।

कीमत
Maruti Suzuki S-Presso की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 3.70 लाख रुपये है।
Renault Kwid की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 2.92 लाख रुपये है।

Related Articles

Back to top button