रांचीः चारा घोटाला मामले में राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव व डा. जगन्नाथ मिश्रा गुरुवार को सीबीआई की विशेष अदालत में पेश हुए। यह अदालत की नियमित सुनवाई थी। दरअसल, देवघर कोषागार से 89 लाख 24 हजार 164 रुपये अवैध निकासी से संबंधित चारा घोटाला मामला संख्या आरसी 64ए/96 और दुमका कोषागार से 3.13 करोड़ रुपए की अवैध निकासी से संबंधित चारा घोटाला कांड संख्या आरसी 38ए/96 मामले की सुनवाई सीबीआई के विशेष न्यायाधीश शिवपाल सिंह की अदालत में हुई ।
‘अदालत परिसर में पुलिसकर्मी व राजद कार्यकर्ता’
इससे पहले सीबीआई की स्पेशल कोर्ट के सामने पेश हुए लालू ने कहा था, ‘मेरा न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है, जब भी मुझे बुलाया जाएगा मैं अदालत में पेश हो जाऊंगा।’ बता दें कि रांची स्थित सीबीआई के विशेष कोर्ट में लालू की उपस्थिति को लेकर अदालत परिसर में पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। वहीं राजद नेता व पूर्व विधायक अन्नपूर्णा देवी, राजद के प्रदेश अध्यक्ष गौतम सागर राणा, पूर्व विधायक संजय सिंह यादव, संजय यादव, रामचंद्र सिंह के अलावा राजद के कई नेता, कार्यकर्ता अदालत परिसर में पहुंचे।