
दस्तक टाइम्स/एजेंसी
कोलकाता : केंद्रीय जांच ब्यूरो ने एंजेल एग्रीटेक कंपनी के खिलाफ चिटफंड मामले में आज 20 स्थानों पर छापा मारा। सीबीआई सूत्रों ने बताया कि पश्चिम बंगाल में 18 स्थानों तथा झारखंड एवं आेडि़शा में एक एक स्थान पर तलाशी की गई। एजेंसी कंपनी के कार्यालय परिसरों और कंपनी के प्रबंध निदेशकों एवं निदेशकों एस के नजीबुल्ला, हसीबुल हक, सुनीरमल गोस्वामी, अरिंदम पाल, बासुदेव घोष और फाल्गुनी चटर्जी के आवासीय परिसरों की तलाशी ले रही है।