वीडियो
चित्रकूट में भगवान कामतानाथ के दर्शन कर मध्यप्रदेश के मैहर स्थित माँ शारदा के दर्शन करने जाते श्रद्धालु पद यात्री
https://youtu.be/P3UvS06L92Q
कौशाम्बी: यूपी के कौशाम्बी में माँ दुर्गा की नवराते में प्रत्येक 6 माह पर दर्जनों ग्रामीण पैदल यात्रा कर चित्रकूट में भगवान कामतानाथ के दर्शन कर मध्यप्रदेश के मैहर स्थित माँ शारदा के दर्शन करने जाते है। कोखराज थाना क्षेत्र के मारूफपुर अमहा गाँव के यह ग्रामीण यह पैदल यात्रा लगभग 8 दिनों में पूरा कर लेते है और दर्शन के पश्चात वापस ट्रेन द्वारा आते है। ग्रामीणों की यह परंपरा लगातार चली आ रही है यदि कोई इस बार नही जा रहा। तो उसके परिवार से लोग जाते है और यात्रा पूरी करते है,ग्रामीणों ने बताया कि कई सालों से हमारे यहां के लोग पैदल यात्रा कर दर्शन करने जाते है।