बेंगलुरू : कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ(केएससीए) ने 60 सैनिकों को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जाने वाले घरेलू टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के सभी सात आईपीएल मैचों को देखने के लिये आमंत्रित किया है। केएससीए ने आरसीबी और भारती सीमेंट्स की ओर से उठाये गये कदम के तहत 28 मार्च से चार मई तक चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जाने वाले आरसीबी टीम के सभी घरेलू आईपीएल मैचों के लिये आमंत्रित किया है। ये मैच सैनिकों को निशुल्क दिखाये जाएंगे। कर्नाटक संघ 20 जवानों का प्रायोजक होगा जबकि आरसीबी और भारती सीमेंट्स 20-20 जवानों की प्रायोजक होगी।