स्पोर्ट्स

चिली ने 99 साल बाद जीता कोपा अमेरिका, रचा इतिहास

chili copa americaसेंटियागो: चिली ने कोपा अमेरिका कप फुटबाल के फाइनल में अर्जेंटीना को पेनल्टी शूटआऊट में 4-1 से हराकर टूर्नामेंट के 99 वर्षों के इतिहास में पहली बार खिताब पर कब्जा जमा लिया। दोनों टीमों के बीच 90 मिनट तक चले बेहद रोमांचक और संघर्षपूर्ण मुकाबले के बाद भी कोई परिणाम नहीं निकला और दोनों टीमें गोलरहित बराबरी पर रहीं। जिसके बाद मुकाबला पेनल्टी शूटआऊट में चला गया। पेनल्टी में अर्जेंटीना के गोंजालो हिंगुएन और इवर बानेगा ने गोल करने के अपने मौके गंवा दिए। इसके बाद चिली के एलेक्सिस शांचेज ने गोल दाग टीम को चैंपियन बना दिया। चिली के खिलाड़ियों ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया। मैदान पर उनके सामने अर्जेंटीना के स्टार खिलाड़ी लियोनल मेसी का जादू भी नहीं चल सका।

Related Articles

Back to top button