अन्तर्राष्ट्रीय
चीन: ई-कोर्ट में रोबोट सुना रहे हैं फैसला, ऑनलाइन हो रहा केस का निपटारा
चीन ने न्यायिक अदालतों का बोझ कम करने के लिए ई-कोर्ट खोलकर दुनियाभर खासकर भारत के लिए मिसाल कायम की है।
चीन के हेंगझाऊ शहर में अगस्त 2017 में पहले इंटरनेट कोर्ट की स्थापना की गई थी। जहां पहले ही महीने में 12074 मामले आए, जिनमें से 10391 का निपटारा भी हो गया था।