अन्तर्राष्ट्रीय

चीन की दुश्मनी, दुनिया के इन मुल्को से भी है…

चीन की सिर्फ भारत से ही नहीं दुनिया के कई मुल्को से नहीं बनती है विस्तारवादी नीति और सिर्फ खुद की भलाई वाली सोच के चलते चीन कई देशों के लिए मुश्किलें पैदा कर चूका है. चीन की सीमाएं 14 देशों से लगी हुई है. पाकिस्तान को छोड़कर चीन की किसी से नहीं बनती. चीन की विस्तारवादी नीति से मंगोलिया, लाओस, वियतनाम, म्यांमार, अफगानिस्तान, कजाखिस्तान, किर्गिस्तान ताजिकिस्तान जैसे देशों से विवाद जारी है. चीन की दुश्मनी

जापान- चीन और जापान के बीच पूर्वी चीन सागर पर स्थित कुछ द्वीपों को लेकर विवाद 
ताइवान- ताइवान पर हक जताते हुए चीन की तरफ से अक्सर ये बयान आता है कि ताइवान से रिश्ता रखने वाले देशों के साथ वो संबंध तोड़ देगा. 
रूस- चीन और रूस की सीमा 4300 किमी लंबी है, उसूरी नदी पर स्थित झेनबाओ द्वीप और एमर व एर्गन नदी पर बसे कुछ द्वीपों के मालिकाना हक को लेकर चीन और रूस के बीच कई साल से विवाद है 
नेपाल- नेपाल में चीन आर्थिक निवेश कर रहा है, लेकिन चीन द्वारा नेपाल की भूमि का अधिक इस्तेमाल करने पर बीच-बीच में दोनों देशों के रिश्ते तीखे हो जाते हैं 
भूटान- तिब्बत के कुछ हिस्सों को लेकर भूटान और चीन में तनातनी है. मौजूदा समय में भूटान के डोकलाम में चीन हस्तक्षेप कर रहा है 
उत्तर कोरिया- चीन और उत्तर कोरिया के बीच यालू और तुमेन के बीच सीमा रेखा को लेकर विवाद है, इस पर चीन अपना हक जताता है दूसरे पड़ोसी भी परेशान.

Related Articles

Back to top button