चीन की नई चाल- भारत डोकलाम पर पीछे नहीं हटा तो कश्मीर में देंगे दखल
बीजिंग: चीन ने एक बार फिर डोकलाम और जम्मू-कश्मीर का मुद्दा उठाया है। चीन ने कहा है कि अगर भारत डोकलाम मुद्दे पर पीछे नहीं हटेगा तो चीन जम्मू-कश्मीर के मुद्दे में दखल देगा। इससे पहले भी चीन ने कश्मीर के मसले में दखल देने की बात कही थी। चीन का कहना है कि भारत, चीन और भूटान के मसले में तीसरी पार्टी के तौर पर दखल दे रहा है, अगर ऐसा ही होता रहा तो पाकिस्तान की अपील पर चीन भी इसी तरह से जम्मू-कश्मीर के मुद्दे पर दखल देगा।
‘भारत से नहीं मांगी कोई मदद’
चीन ने जिक्र किया कि भूटान की ओर से भारत से कोई मदद नहीं मांगी गई थी, लेकिन भारत फिर भी इस मुद्दे में अपना अड़ंगा लगा रहा है। बता दें कि चीन के साथ सिक्किम क्षेत्र में सैन्य गतिरोध को तकरीबन एक महीने हो गए हैं। इस बीच भाजपा सरकार के तीन मंत्री भी चीन गए थे, लेकिन सैन्य गतिरोध पर कोई असर नहीं पड़ा। चीन के दाैरे पर गए राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार डोभाल के हाथ में भी सुरक्षा संबंधी फैसला लेने का अधिकार है।