अन्तर्राष्ट्रीयफीचर्ड

चीन की मीडिया में छाये नरेंद्र मोदी

china mediaबीजिंग : चीन की यात्रा पर आये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यहां छपे लगभग सभी अखबारों में छाये रहे और अधिकतर अखबारों ने पश्चिमी देशों पर दोनों एशियाई देशों के बीच गलतफहमियां पैदा करने का आरोप लगाया। मुख्यत: चीन की कम्युनिस्ट पार्टी की विचारधारा को परिलक्षित करने वाले दैनिक ग्लोबल टाइम्स ने चीन-भारत संबंध पश्चिमी देशों के संदेहों को दूर कर सकते हैं शीर्षक से आज प्रकाशित हुए संपादकीय में लिखा कि भारत-चीन संबंध एक बार फिर सुर्खियों में हैं, लेकिन इसके साथ ही पश्चिमी देशों से संदेह भी सामने आने लगे हैं, जिसमें कहा गया है कि भारत-चीन के बीच सतही मित्रता से दोनों के बीच मतभेदों की खाई को नहीं पाटा जा सकता। संपादकीय के अनुसार यह स्वभाविक है कि पश्चिमी देश नहीं चाहते कि भारत और चीन के बीच संबंधों में सुधार हो, क्योंकि अगर ऐसा हुआ तो यह एशिया के भविष्य को लेकर उनकी सोच से उलट होगा। इस क्षेत्र की उभरती हुई ताकतें होने के कारण भारत और चीन दोस्त बनते हैं या दुश्मन इससे भू-राजनीति में पश्चिम के हितों पर गहरा प्रभाव पडेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चीन की तीन दिवसीय यात्रा कल से शुरू हुई है और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने उम्मीद जतायी कि भारतीय प्रधानमंत्री की इस यात्रा से दोनों ही देशों का एकदूसरे पर भरोसा बढ सकता है और दोनों ही देश मतभेदों को दूर करके द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत बना सकते है।

Related Articles

Back to top button