चीन को प्रमुख भागीदार के रूप मे देखता है ईरान : रूहानी
तेहरान। ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी ने यहां शनिवार को कहा कि ऑस्ट्रिया की राजधानी विएना में हुए परमाणु समझौते के मद्देनजर ईरान देश के विकास के लिए चीन को अपना प्रमुख भागीदार समझता है।
रूहानी ने कहा कि शुरुआत से लेकर वर्तमान ईरानी सरकार तक मैंने चीन के राष्ट्रपति के साथ शंघाई सम्मेलन सहित कुछ बैठकें की, जहां हमने व्यापक चर्चा की। हमने किर्गिस्तान के बिशकेक तथा हालिया रूस के दौरे के दौरान भी उनसे मुलाकात की।
रूहानी ने एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान कहा, ‘‘भाग्यवश चीन के साथ हमारे संबंध एक अच्छे स्तर पर है और इसमें प्रगति हो रही है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘ईरान के पास अनगिनत योजनाएं हैं, जिनमें चीन भागीदारी कर सकता है।’’
रूहानी ने हाल में ईरान तथा विश्व शक्तियों के बीच हुए परमाणु समझौते की ओर इशारा करते हुए कहा कि समझौते के आधार पर उदाहरण के लिए ईरान के भारी जल अरक रिएक्टर को चीन और पी5प्लस1 समूह के एक देश शायद अमेरिका की भागीदारी से सुधारा जाना चाहिए और उसका आधुनिकीकरण करना चाहिए।