चीन: कोराना वायरस से मरने वालों की संख्या पहुंची 3,000 के पार, 80,552 लोग संक्रमित
बीजिंग: चीन में कोरोना वायरस के संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़ गई है। चीन में इस संक्रमण से मरने वालों के 30 नए और मामले सामने आए हैं। अभी चीन में 3,042 लोगों की इस संक्रमण से मौत हो गई है। चीन में 80,552 लोगों के बीच कोरोना के संक्रमण की पुष्टि हुई है। जिसमें चीन के नेशनल हेल्थ कमीशन (NHC) ने जारी किए अपने एक बयान में कहा कि चीन में गुरुवार को कोरोना वायरस के संक्रमण के 143 केस सामने आए हैं जबकि इस संक्रमण से 30 लोगों की मौत हो गई है। इसमें चीन के हुबई प्रांत से 29 लोगों की मौत की खबर सामने आई है।
23,784 लोगों का चल रहा है इलाज
नेशनल हेल्थ कमीशन ने अपने बयान में कहा कि चीन में गुरुवार को इस संक्रमण से 80,552 मामलों की पुष्टि हुई है। इसमें 3,042 लोगों की मौत हो गई है वहीं 23,784 लोगों का इलाज चल रह है। जबकि 53,726 लोगों इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं। कमीशन के तरफ से जारी बयान में कहा गया कि गुरुवार को चीन से 16 नए केस सामने आए हैं। इसमें 11 केस गांसु प्रांत (Gansu Province) से आए हैं। 4 केस बीजिंग से और एक केस शंघाई से सामने आया है। अब तक 104 केस हांगकांग से सामने आए हैं जिसमे से 2 लोगों की मौत हो गई है।
10 केस की मकाओ से पुष्टि हुई है वहीं 44 केस ताइवान से सामने आए हैं। जिसमें से एक की मौत हो गई है। 46 केस हांगकांग से जबकि 9 और ताइवान से 12 लोगों को बीमारी से ठीक हो चुके हैं। गुरुवार को चीन के हुबई प्रांत से 126 केस सामने आए हैं जबकि 29 लोगों की यहां पर मौत हो गई है। बता दें कि चीन से फैले इस वायरस का संक्रमण भारत भी पहुंच चुका है।