चीन दौरा खत्म, पीएम मंगोलिया के लिए रवाना
शंघाई : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपनी तीन दिनों की चीन यात्रा को पूरा करके आज वहां से मंगोलिया के लिये रवाना हो गए। प्रधानमंत्री के रूप में चीन की अपनी पहली यात्रा के दौरान उन्होंने वहां के शीर्ष नेतत्व से वार्ता की और द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ावा देने वाले कई प्रमुख समझौतों पर हस्ताक्षर किए। प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, अलविदा चीन, गर्मजोशी और मेहमाननवाजी के लिए मेरी ओर से आभार। हमेशा अनुराग के साथ अपनी यात्रा को याद रखूंगा। एक अन्य ट्वीट में मोदी ने कहा, आने वाले वर्षो में भारत़-चीन संबंधों को और मजबूत बनायें। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपनी तीन देशों की यात्रा के पहले चरण में चीन गए जहां वह तीन दिन रूके। इस दौरान उन्होंने चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग और वहां के प्रधानमंत्री ली से बातचीत की।
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि भारत और चीन दुनिया की एक तिहाई आबादी का प्रतिनिधित्व करते हैं और साथ मिलकर दुनिया के लिए अच्छा कर सकते हैं। ‘मोदी-मोदी’ के नारों के बीच पांच हजार भारतीयों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और उनकी एक साल पहले आम चुनाव में हुई शानदार जीत की वर्षगांठ पर प्रवासी भारतीयों को संबोधित करना उनका सौभाग्य है।