अन्तर्राष्ट्रीय

चीन ने अमेरिका को दिया झटका, 16 हजार वैज्ञानिकों को वापस बलुाया

बीजिंग : ओहायो यूनिवर्सिटी की रिपोर्ट के अनुसार अमेरिका से 16 हजार से अधिक ट्रेन्ड चीनी वैज्ञानिक अपने देश लौट चुके हैं. 2017 में 4500 चीनी वैज्ञानिकों ने अमेरिका छोड़ा था. यह संख्या 2010 की तुलना में दोगुनी थी. धीरे—धीरे सभी चीनी वैज्ञानिक अमेरिका व अन्य देश छोड़कर चीन जा रहे हैं. क्योंकि चीन उन्हें कई सुविधाएं दे रहा है. चीन विदेशों से आने वाले अपने वैज्ञानिकों को बड़े प्रोजेक्ट्स में शामिल कर रहा है. साथ ही इंटरनेशनल कॉर्डिनेशन के तहत कई साइंटिफिक योजनाएं चला रहा है. जिसका फायदा चीनी वैज्ञानिकों को मिल रहा है. चीन साथ ही अपने वैज्ञानिकों के सारी जरूरी सुविधाएं दे रहा है. वैसी सुविधाएं जो दूसरे देशों में मिलती हैं. अमेरिका में एशिया से जाकर काम करने वाले वैज्ञानिकों और इंजीनियरों की संख्या बहुत ज्यादा है. वहां काम कर रहे 29.60 लाख एशियाई वैज्ञानिकों और इंजीनियरों में 9.50 लाख भारतीय हैं.

प्रोफेसर कैरोलिन वैगनर ने बताया कि चीन के वैज्ञानिक कई विषयों में महारथी हैं. आर्टिफिशयल इंटेलीजेंस और मटेरियल साइंस में इनका कोई सानी नहीं है. यही वजह है कि 2016 में सबसे ज्यादा साइंस जरनल चीन में पब्लिश हुए, इसकी तो पुष्टि अमेरिका नेशनल साइंस फाउंडेशन ने की है. चीन की सरकार ने पिछले कुछ सालों में विज्ञान में होने वाले रिसर्च के बजट को 10 गुना बढ़ा दिया है.

Related Articles

Back to top button