अन्तर्राष्ट्रीय
चीन ने युगलों को दूसरे बच्चे की औपचारिक अनुमति दी
बीजिंग (एजेंसी)। चीन की शीर्ष विधायिका ने शनिवार को एक प्रस्ताव पारित किया जिसमें उन युगलों को दो बच्चे पैदा करने की अनुमति दी गई है जिनके माता-पिता की एक ही संतान है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक नेशनल पीपुल्स कांग्रेस (एनसीपी) की स्थायी समिति ने अपने द्विमासिक सत्र में परिवार नियोजन नीति में समायोजन और सुधार का प्रस्ताव पारित कर दिया। नई नीति के संज्ञान के लिए चीन में प्रस्ताव प्रांतीय कांग्रेस और उनकी स्थायी समितियों को सौंपा गया। चीन की कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीसी) ने 18वें सीपीसी सेंट्रल कमेटी के तीसरे पूर्ण अधिवेशन में ही एक संतान नीति को सरल करने का फैसला लिया था।