अन्तर्राष्ट्रीयफीचर्ड
चीन ने विदेशी निवेश भुगतान संस्थानों का प्रवेश प्रतिबंध हटाया

चीनी जन बैंक ने हाल ही में यह विज्ञप्ति जारी की कि विदेशी निवेश भुगतान संस्थानों पर लगाए गए प्रवेश प्रतिबंध हटा दिया गया है, घरेलू पूंजी और विदेशी पूंजी को समान रूप से व्यवहार करने की तरीके से इन संस्थाओं में प्रवेश करने का एकीकृत मानक और विनियामक मांग की गई। अगले चरण में चीनी जन बैंक कार्यक्रम के अनुसार विदेशी निवेश भुगतान संस्थानों का भुगतान सेवा आवेदन स्वीकार करेगा।
वर्ष 2010 भुगतान व्यापार लाइसेंसिंग व्यवस्था स्थापित होने के बाद से चीन के भुगतान सेवा बाजार का तेज विकास हो रहा है। वर्ष 2017 तक भुगतान संस्थाओं के वार्षिक व्यवसाय की मात्रा 3 खरब 19 अरब 30 करोड़ तक पहुंचकर 1690 खरब य्वान रही। अधिकाधिक विदेशी निवेश संस्थाओं ने चीन के भुगतान सेवा बाजार में प्रवेश करने की आशा प्रकट की।