चीन पर शिकंजा कसने में मिला भारत को एक और दोस्त,
नई दिल्ली ( 19 अक्टूबर ): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने म्यांमार की विदेश मंत्री आंग सान सू की से मुलाकात की। मुलाकात के बाद पीएम ने भारत और म्यांमार के संयुक्त बयान में कहा कि मैं आंग सान सू की उनके दूसरे घर में स्वागत करता हूं।
उनका भारत में स्वागत करना सम्मान की बात है। भारत और म्यांमार के बीच कृषि, ऊर्जा, बैंकिंग और बीमा के क्षेत्र में समझौता हुआ। वहीं म्यामार की विदेश मंत्री आंग सान सू की ने कहा, पिछले कुछ दिनों से दोनों देशों के बीच कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हो रही है।
आंग सान सू की ने कहा, दोनों ही देश क्षेत्र में शांति चाहते हैं। आगे उन्होंने कहा, हम चाहते हैं कि हमारे लोगों का भौतिक विकास के साथ-साथ उनमें आध्यात्म और मानवता की भी वृद्धि हो।
उन्होंने आगे कहा, भारत हमारी जरूरतों को समझता है और हमारा मानना है कि आने वाले वक्त में यह हमारी जरूरतों को और समझेगा और हमें उम्मीद है कि दोनों देश अपनी चुनौतियों से उबर जाएंगे। उन्होंने कहा कि अब यह कहने का समय आ गया है कि हम चुनौतियों से उबर सकते हैं।