चीन, पाकिस्तान के बीच बढ़ेगा द्विपक्षीय कारोबार
इस्लामाबाद : चीन और पाकिस्तान सोमवार को, तीन साल में द्विपक्षीय कारोबार 20 अरब डॉलर तक बढ़ाने के प्रयास पर सहमत हुए। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रपट के मुताबिक, चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग की पाकिस्तान विदेश यात्रा के दौरान एक संयुक्त बयान में इस समझौते की घोषणा की गई। चीन, पाकिस्तान का सबसे बड़ा कारोबारी साझेदार बन चुका है। आधिकारिक आंकड़े दर्शाते हैं कि पिछले साल इन दोनों देशों का द्विपक्षीय व्यापार 16 अरब डॉलर से अधिक था, जिससे 12.57 फीसदी की वार्षिक वृद्धि हुई थी। दोनों पक्ष अपने व्यापार असंतुलन को कम करने और ‘चीन-पाकिस्तान मुक्त करोबार समझौते’ पर होने वाली दूसरे चरण की वार्ता को सुगम बनाने के उपाय करने के लिए भी सहमत हुए।
दोनों देशों ने पारस्परिक तौर पर बैंकिंग क्षेत्रों के विस्तार के लिए रजामंदी जताई। पाकिस्तान ने चीन द्वारा एशिया में वित्तीय आधारभूत संरचना परियोजनाओं के लिए बहुपक्षीय संस्था ‘एशियन इन्फ्रास्ट्रक्चर इनवेस्टमेंट बैंक’ की स्थापना का स्वागत किया। दोनों पक्षों ने क्षेत्र में आधारभूत सुविधा-निर्माण और आर्थिक विकास को बढ़ावा देने के लिए बैंक की स्थापना में सहायता देने पर सहमति जताई। पाकिस्तान और चीन ने सोमवार को विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग के 51 समझौतों पर हस्ताक्षर किए। इसके अतिरिक्त चीन के राष्ट्रपति जिनपिंग ने एक 45 अरब डॉलर की निवेश योजना का शुभारंभ किया, जो पुराने ऊर्जा संकट से निजात पाने में पाकिस्तान की मदद कर सकती है और इसे क्षेत्रीय आर्थिक केंद्र में बदल सकती है।