अन्तर्राष्ट्रीय
चीन बना रहा महिला सैनिकों की टुकड़ी, ये होगी खासियत
पेइचिंगः चीन अब अपनी सेना में महिलाओं की फौज तैयार करने जा रहा है। चीन की पीपल्स लिबरेशन आर्मी (PLA) महिलाओं की एक ऐसी विशेष टुकड़ी तैयार कर रहा है, जो ठंडे पर्वतीय इलाकों और ऊंची समुद्री लहरों जैसी बेहद मुश्किल स्थितियों में भी ऑपरेट कर सकेगी। इस महिला टुकड़ी को जंग के मैदान में तैनात किया जाएगा या नहीं, इस बारे में PLA ने कोई जानकारी नहीं दी।
1 अगस्त 2017 को PLA अपने गठन के 90 साल पूरे कर रहा है। इस टुकड़ी में शामिल 20 साल की वी लिंगली ने स्थानीय मीडिया से बात करते हुए कहा, ‘हम महिला हैं, लेकिन हम मजबूत हैं। खास ट्रेनिंग लेते हुए मेरे शरीर का आकार-प्रकार बमुश्किल ही बदला होगा, लेकिन अब मेरे अंदर मांसपेशियां ज्यादा हैं।’ वी ने अपने दोनों हाथों में 18-18 लीटर पानी की बोतल को पकड़कर अपनी ताकत की झलक दिखाई।